कानपुर : पत्नी के मायके जाने से परेशान युवक ने फांसी लगाकर दी जान

  • घाटमपुर में युवक ने फांसी लगा दी जान
  • पंखे पर साड़ी के सहारे लगाई फांसी मौत
  • पत्नी के मायके जाने के बाद से परेशान था युवक

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ने घर के अंदर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। परिजनो ने युवक का शव फांसी के फंदे पर लटकता देखा तो फोनकर घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची घाटमपुर पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल पर जांच पड़ताल कराने के साथ युवक के शव को पोस्टमार्टम के भेजा है। परिजनो के मुताबिक पत्नी के मायके जाने के बाद से युवक परेशान रह रहा था।

घाटमपुर थाना क्षेत्र के धरमंगधपुर गांव निवासी 32 वर्षीय राजकुमार ट्रक चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। बीते तीन दिन पहले शराब के नशे ने युवक ने अपनी पत्नी ज्योति को पीट दिया था, जिसके बाद से पत्नी वापस अपने मायके बड़ेगांव चली गई थी। युवक पत्नी को बुलाने का प्रयास कर रहा था। लेकिन पत्नी वापस नहीं आई, इसके बाद रविवार सुबह युवक ने घर के अंदर कमरे में पंखे के सहारे साड़ी से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। परिजनों ने युवक का शव फांसी के फंदे पर लटकते देखा तो फोनकर घटना की सूचना पुलिस को दी।

जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पतारा चौकी पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर घटनास्थल पर जांच पड़ताल कराने के साथ युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनो ने पुलिस को बताया कि युवक पत्नी के मायके जाने के बाद से परेशान रह रहा था। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच पड़ताल कराने के साथ युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पत्नी और तीन बेटियों का रो रोकर बुरा हाल

पति की फांसी लगाकर मौत की खबर जब पत्नी ज्योति को मिली तो वह बेसुध हो गई। युवक के मौत के बाद उनके तीन बेटियों महक 4 वर्ष, रूप 2 वर्ष , माही चार महीने के सिर से पिता का साया उठ गया। पत्नी ज्योति रो रोकर यह कहती है, की अब वह अपने बच्चों का भरण पोषण कैसे करेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें