
- युवक का शव मिलने से गांव में हड़कंप
- गांव गफूरगढ़ी में खाली मकान में मिला 40 वर्षीय बलजीत का शव
- हत्या का आरोप, परिजनों ने गांव के ही युवक पर लगाया आरोप
बुलंदशहर, सिकंदराबाद। शनिवार की रात कोतवाली क्षेत्र के गांव गफूरगढ़ी में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। 40 वर्षीय बलजीत का शव एक खाली पड़े मकान में मिला। मृतक के कान के पास गहरी चोट का निशान है।
शाम को साथ में पी थी शराब
परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। आरोप है कि शाम को दोनों ने साथ में शराब पार्टी की थी। इसके बाद बलजीत का शव खाली मकान में मिला।

पुलिस जांच जारी
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि पुलिस कई लोगों से पूछताछ कर रही है ।परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पजीकृत कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है।