बुलंदशहर। जिले में कुछ दिन पहले पहासू कस्बे में परचून की दुकान में लगी आग से झुलसने वाले दुकान स्वामी की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है। बताया जा रहा है आग की ज़द में आये शमीम अख्तर की हायर सेंटर में उपचार के दौरान मौत हो गई है।

पहासू कस्बे में 6 दिन पूर्व शमीम की दुकान और घर में भीषण आग लग गई थी आग बुझाने के प्रयास में शमीम गंभीर रूप से झुलस गया था। वहीं दुकान में नकदी के अलावा 50 लाख से अधिक का सामान भी जलकर ख़ाक हुआ था। बीते कल शमीम की दौरान-ए-उपचार मौत हो गई है। पहासू कस्बे में हुआ था हादसा।