सोनभद्र : हत्या कर शव जमीन में गाड़ देने से हड़कंप, पुलिस ने खोदकर निकाला शव

सोनभद्र। ओबरा थाना क्षेत्र के ग्राम पनारी के जंगल में एक व्यक्ति की हत्या कर जमीन में गाड़ दिए जाने की सूचना के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कम्प मच गया। ग्राम प्रधान पनारी की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीएम व पुलिस टीम ने शव को जमीन से बाहर निकालकर उसकी शिनाख्त कराई गई। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने रविवार को बताया कि ग्राम प्रधान पनारी के द्वारा शनिवार की शाम सात बजे ओबरा थाने पर सूचना दिया गया कि पनारी के जंगल में एक व्यक्ति की हत्या कर शव को जमीन में दफना दिया गया है। इस सूचना पर रात में ही एसडीएम ओबरा व पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर शव को बाहर निकला गया। घटना स्थल पर उपस्थित लोगों द्वारा शव की पहचान अनिल शुक्ला (49) पुत्र स्वर्गीय शीतला प्रसाद शुक्ला निवासी ओबरा के रूप में हुई।

पुलिस इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जल्दी मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें