चारधाम यात्रा 2025 : – बद्रीनाथ-केदारनाथ समिति को लेकर उत्तराखंड सरकार ने लिया बड़ा फैसला

चारधाम यात्रा 2025 की शुरुआत के साथ ही उत्तराखंड सरकार ने तीर्थस्थलों के बेहतर संचालन के लिए एक अहम निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर श्री बद्रीनाथ एवं श्री केदारनाथ मंदिर समिति में अध्यक्ष और दो उपाध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। तीर्थयात्रियों की लगातार बढ़ती संख्या और यात्रा के सुचारू प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

इस नई संरचना के तहत पौड़ी गढ़वाल के हेमन्त द्विवेदी को समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जबकि चमोली के ऋषि प्रसाद सती और रुद्रप्रयाग के विजय कपरवाण को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ये नियुक्तियां कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होंगी।

सरकार का यह कदम तीर्थ प्रबंधन को अधिक संगठित, समावेशी और प्रभावशाली बनाने की दिशा में एक बड़ा प्रयास माना जा रहा है। हर वर्ष लाखों श्रद्धालु बद्रीनाथ और केदारनाथ धामों में दर्शन के लिए आते हैं, ऐसे में यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने और मंदिर समिति के कार्यों में तेजी लाने की आवश्यकता महसूस की जा रही थी।

नई समिति में तीन अलग-अलग जिलों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया गया है, जिससे निर्णय प्रक्रिया में स्थानीय अनुभव और दृष्टिकोण को जगह मिलेगी। पौड़ी, चमोली और रुद्रप्रयाग से जुड़े इन पदाधिकारियों की ज़मीनी समझ तीर्थस्थलों के समग्र विकास में सहायक सिद्ध हो सकती है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नियुक्तियों पर प्रसन्नता जताते हुए कहा,
“मैं हेमन्त द्विवेदी जी को अध्यक्ष तथा ऋषि प्रसाद सती और विजय कपरवाण जी को उपाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई देता हूं। मुझे विश्वास है कि ये सभी सम्मानित जन अपनी दूरदृष्टि, अनुभव और समर्पण से समिति के कार्यों को नई ऊर्जा और दिशा देंगे।”

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि दो उपाध्यक्षों की नियुक्ति एक दूरदर्शी निर्णय है, जिससे तीर्थ क्षेत्रों में बेहतर समन्वय और अधिक सुविधाओं का मार्ग प्रशस्त होगा। सरकार समिति को हर स्तर पर सहयोग देती रहेगी और तीर्थयात्रा को अधिक सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने की दिशा में कार्य करती रहेगी।

बद्री-केदार धामों में प्रबंधन, स्वच्छता, आपदा नियंत्रण, सूचना तंत्र, आवागमन और पर्यटक सुविधाओं को मजबूत करने की जिम्मेदारी अब इस नई समिति के कंधों पर है। उम्मीद जताई जा रही है कि नई नियुक्तियां तीर्थ प्रबंधन में नई ऊर्जा और सकारात्मक बदलाव लेकर आएंगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें