लखीमपुर खीरी : विवाहिता ने पति समेत ससुराल पक्ष पर लगाया दहेज मांगने व मारपीट करने का आरोप

गोला गोकरणनाथ, लखीमपुर खीरी। गौसगंज क्षेत्र की एक विवाहिता ने अपने पति व ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों पर दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता शहाना फहीम ने कोतवाली गोला गोकर्णनाथ में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़िता ने बताया कि उसका निकाह 18 मार्च 2021 को नाजिम अली पुत्र गुलाम मुर्शिद निवासी ग्राम अल्लागंज, थाना गोला, जिला खीरी से हुआ था। शादी के कुछ ही महीनों बाद से ही ससुराल वालों का व्यवहार बदलने लगा। पति नाजिम, उसके घर वाले अजमुद्दीन और साजिया बानो लगातार शहाना पर दबाव बनाने लगे कि वह अपने भाई के लखीमपुर रोड पर स्थित प्लाट पर दुकान और व्यापार के लिए ₹1,00,000 नगद लेकर आए।

शहाना के इनकार करने पर उसे बेरहमी से मारा-पीटा गया। उसने बताया कि उसके माता-पिता पहले ही शादी में पर्याप्त उपहार दे चुके थे और अब किसी भी तरह की अतिरिक्त सहायता देने की स्थिति में नहीं हैं। इसके बावजूद ससुराल पक्ष उसे बार-बार प्रताड़ित करता रहा।

शहाना ने आरोप लगाया कि नाजिम ने साफ शब्दों में कह दिया था कि वह मायके नहीं जा सकती, और अगर गई तो कभी वापस मत आना, और अगर वापस आई तो जान से हाथ धो बैठोगी। यही नहीं, यदि उसका कोई रिश्तेदार उसे लेने आएगा, तो उसे भी जान से मार देने की धमकी दी गई। नाजिम ने यह तक कहा कि वह पुलिस को रुपये देकर मामला रफा-दफा करवा देगा।

25 अप्रैल 2025 को जब शहाना ने अपने बीमार पिता से मिलने जाने की बात कही, तो नाजिम ने न केवल जाने से मना किया बल्कि डंडों से बुरी तरह पीटा जिससे शहाना को गंभीर चोटें आईं।

पीड़िता ने बताया कि नाजिम ने यह भी धमकी दी कि यदि किसी तरह की कानूनी कार्रवाई की गई, तो वह उनके घर गौमांस डलवाकर उसके भाई और बहनोई को फर्जी मुकदमे में फंसा देगा। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें