बहराइच : पॉवर हाउस जेई पर लगा रिश्वत मांगने का आरोप, कनेक्शन काटने के बाद मांगे गए 30 हजार रुपए

  • उपभोक्ताओं ने उच्चाधिकारियों को लिखित शिकायत कर कार्यवाही करने की उठाई मांग

रिसिया/बहराइच l जिले रिसिया पॉवर हाउस क्षेत में बिजली आपूर्ति की हालत तो खस्ता है ही, अब उपभोक्ताओं से डरा धमकाकर रिश्वत भी मांगे जा रहे हैं l ताजा मामला ग्राम परेवा खान निवासी उपभोक्ता दिलशाद का है जिनके घर का मीटर खराब होने पर उन्होंने बिजली हेल्पलाइन नो० पर शिकायत किया था।

निस्तारण तो हुआ नहीं उल्टे जेई साहब व उनके साथियों द्वारा गैर इजाजत उपभोक्ता के घर में घुसकर लाइन काट दिया। फिर उन्हें पॉवर हाउस बुलाकर 30 हज़ार रुपए की डिमांड की गई। उपभोक्ता के मना करने पर उसे डाट कर भागा दिया और एफ आई आर करने की बात कही। दूसरा मामल रिसिया मोड़ चौराहे का है जहां गयासुद्दीन वेल्डिंग की दुकान चलाते हैं 3 किलो वॉट का कनेक्शन भी ले रखा है।

उनकी दुकान में जबरन घुसकर जेई साहब के साथी पवन यादव ने लाइन काट दिया जबकि उपभोक्ता गयासुद्दीन प्रतिमाह बिल भरते हैं। पॉवर हाउस बुलाकर उनसे भी 30 हज़ार रुपए मांगे गए। मना करने पर डाट कर भागा दिया गया l

इस सम्बन्ध में एक्सियन नानपारा का कहना है कि लिखित शिकायद दीजिए जांच की जाएगी l परंतु सवाल ये है कि जबतक एक्सियन साहब जांच करेंगे तबतक इस भीषण गर्मी में क्या उपभोक्ता अंधेरे में रहेंगे l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें