अयोध्या : 24 घंटे के अंदर पुलिस ने चोरी की घटना का किया खुलासा, गड्ढा खोद बरामद किए लाखों के गहने, आरोपी गिरफ्तार

अयोध्या। जनपद की बीकापुर पुलिस का सराहनीय कार्य सामने आया है। चोरी की घटना के महज 24 घंटे के भीतर न सिर्फ घटना का पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया बल्कि आरोपी द्वारा करीब तीन फीट गहरा गड्ढा खोदकर छिपाए गये करीब पांच लाख के गहने और अन्य सामान भी बरामद कर लिया।

घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बीकापुर कोतवाली में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि 1 अप्रैल कि रात्रि बीकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सराय भनौली में एक घर में घुसकर व आलमारी का ताला छेनी से तोड़कर आरोपी ने गहने, रूपये व मोबाइल चोरी कर लिया और पास ही एक गड्ढा खोदकर सामान उसमें छिपा दिया।

इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 109/25 अंतर्गत धारा 331(4)/305 बीएनएस में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। उधर, मामले की जानकारी मिलने के बाद एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी, पुलिस क्षेत्राधिकारी पीयूष ने घटनास्थल का दौरा किया और प्रभारी निरीक्षक लाल चंद्र सरोज को घटना के जल्द खुलासे के निर्देश दिए।

प्रारंभिक जाँच में पीड़ित ने अबुजर पुत्र अरशद अंसारी उम्र 21 वर्ष पर शक जताया, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने जुर्म स्वीकार कर लिया। कोतवाली प्रभारी लाल चंद्र सरोज ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि आरोपी ने चोरी हुआ सामान एक गड्ढा खोदकर उसमें छिपाकर रख दिया है।

पुलिस टीम ने उस स्थान पर खुदाई करवाकर समस्त सामान एक रेडमी टच मोबाइल, एक गले का हार पीली धातु, एक गले की चेन पीली धातु, एक जोड़ी कान का झाला पीली धातु, दो नाक की कील पीली धातु, चार अंगुठी पीली धातु, एक क्यूरेन हैण्ड वाच, 10 रुपये की करेन्सी कुल 1500 रुपये, एक लोहे की छेनी बरामद कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ पहले से कई मुक़दमे दर्ज हैं।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक लालचन्द्र सरोज, उ0नि0 सत्यम अग्रवाल, म0उ0नि0 निशी कुमारी, हे0का0 जितेन्द्र कुमार, का0 शिवानन्द पासवान, का0 रौनक सिंह, का0 श्रवण कुमार यादव, का0 रोहन सिंह।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें