लखीमपुर : समाधान दिवस में नहीं पहुंचे विभागीय अफसर, एसडीएम ने जताई नाराजगी, स्पष्टीकरण मांगते हुए जारी किया नोटिस

लखीमपुर खीरी। धौरहरा तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस उस वक्त सवालों के घेरे में आ गया जब कई विभागों के जिम्मेदार अफसर कार्यक्रम से नदारद रहे। एसडीएम राजेश कुमार ने इस लापरवाही पर सख्त रुख अपनाते हुए गैरहाजिर अधिकारियों को स्पष्टीकरण पत्र जारी किया है।

तीन मई को आयोजित इस समाधान दिवस में कुल 24 शिकायती पत्र प्राप्त हुए। इनमें से 11 मामले राजस्व विभाग से, 8 पुलिस विभाग से, 2 विकास विभाग से, 1 बिजली विभाग से और 2 नगर पंचायत से जुड़े थे। राजस्व विभाग की 3 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।

लेकिन कार्यक्रम की सबसे बड़ी कमी रही—विकास विभाग के अधिकारियों की अनुपस्थिति। तीनों विकास खंडों के एडीओ पंचायत, जेई आरईएस, जेई कृषि, जेई डेवलपमेंट और जल निगम के जेई समेत कई कर्मचारी समाधान दिवस से पूरी तरह नदारद रहे।

एसडीएम राजेश कुमार ने इसे अत्यंत गंभीर लापरवाही मानते हुए कहा कि जब आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए एक मंच उपलब्ध कराया गया है, तो जिम्मेदारों की गैरमौजूदगी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी अनुपस्थित अधिकारियों को स्पष्टीकरण नोटिस जारी करते हुए कारण पूछा है कि आखिर वे समाधान दिवस में क्यों नहीं पहुंचे।

इस पूरे घटनाक्रम से यह साफ है कि कुछ विभागों में जिम्मेदारी का अभाव अब भी बना हुआ है, जिसे लेकर प्रशासन अब सख्त कदम उठाने के मूड में नजर आ रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें