
कायमगंज/फर्रुखाबाद। कोतवाली क्षेत्र के गांव सुभानपुर में रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे लाइन के पोल संख्या 167 -168 के पास स्थित गांव के निवासी कुंवर सिंह – अहिवरनसिंह के करौंदे के बाग में घनी झाडियों के बीच अज्ञात महिला का शव देखा गया । खवर फैलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई , शव की हालत बचे अस्ति के कारण केवल मानव कंकाल जैसी रह गई थी । सूचना पर पहुंचे सीओ संजय वर्मा एवं इंस्पेक्टर अनुराग मिश्र ने शव को देखा तथा स्थलीय निरीक्षण कर जांच की व फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य के लिए नमूने लिए। मिले कंकाल के पास ही एक पजामी व अन्य वस्त्र पड़े मिले ।
अनुमान लगाया जा रहा कि दरिदों ने दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी एवं शव से थोडी दूरी पर उसके बाल और सूखा खून पड़ा मिला । पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया परंतु कुछ पता ना चल सका। ग्रामीणों ने बताया कि आज सुबह कुत्तों को मांस नोच कर भागते देखा था तथा उसके बाद उन्होंने बाग में शव पड़ा देखा।
सीओ ने बताया की कोतवाली क्षेत्र के अलावा आसपास के थानों में भी सूचना कर दी गई है एवं युवती के विषय में जानकारी करने का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने लिए वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का भी अनुमान है कि मृतका बहुत अधिक उम्रदराज महिला नहीं रही होगी उसके साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या किए जाने की भी संभावना हो सकती है । हत्या इसी बाग में ही की गई या फिर कहीं दूसरी जगह हत्या कर शव यहां लाकर फेंका गया यह भी फिलहाल ज्ञात नहीं हो सका है ।