
रुपईडीहा/बहराइच । स्थानीय प्रशासन ने शनिवार को रुपईडीहा थाना क्षेत्र के गेंदपुर और शिवरामपुर तेलियानी क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की। लंबे समय से जारी अवैध कब्जों को हटाने के लिए प्रशासन ने बुलडोज़र चलाया और सरकारी जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराया।
प्रशासनिक टीम की निगरानी में कई स्थानों पर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। साथ ही स्थानीय नागरिकों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई अतिक्रमण विरोधी अभियान के अंतर्गत की गई है और आगे भी इस तरह की कार्रवाइयाँ नियमित रूप से जारी रहेंगी।
अधिकारियों ने कहा कि सार्वजनिक और सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार के अवैध कब्जे को सख्ती से हटाया जाएगा । इस कार्रवाई का नेतृत्व नायब तहसीलदार अक्षय पांडे ने किया उनके साथ कानूनगो राम सजीवन पांडे एवं लेखपाल करुणेश त्रिपाठी भी मौजूद रहे।