लखनऊ : सीएम योगी ने शहरी विकास का लिया फीडबैक, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

  • विकास प्राधिकरणों में लंबित मामलों का एकमुश्त निस्तारण करें’, लखनऊ को मिलेगा वर्ल्ड क्लास कन्वेंशन सेंटर

लखनऊ । ब्यूरो – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को आवास एवं शहरी नियोजन विभाग की उच्चस्तरीय बैठक ली। बैठक में शहरी विकास की योजनाओं, मेट्रो प्रोजेक्ट्स और आवासीय परियोजनाओं की समीक्षा की गई। सीएम ने साफ शब्दों में कहा कि प्रदेश के विकास प्राधिकरणों में वर्षों से फंसे मामलों का अब एकमुश्त निस्तारण किया जाए। साथ ही जीआईएस आधारित मास्टर प्लान को मई के अंत तक मंजूरी दिलाने के निर्देश दिए।

बैठक में लखनऊ, कानपुर और आगरा की मेट्रो परियोजनाओं को लेकर सीएम ने कहा कि काम तय समय सीमा में हर हाल में पूरा हो। उन्होंने एलडीए (लखनऊ विकास प्राधिकरण) की सीमाओं के विस्तार को भी ज़रूरी बताया। जेपीएनआईएसी के जल्द हस्तांतरण के निर्देश देते हुए सीएम ने अफसरों से कहा, “अब देरी बर्दाश्त नहीं होगी।”

2 साल में तैयार होगा इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर

लखनऊ को मिलने जा रहा है एक बड़ा तोहफा। मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि राजधानी में दो वर्षों के भीतर एक विश्वस्तरीय कन्वेंशन सेंटर तैयार किया जाएगा, जो अंतरराष्ट्रीय आयोजनों का केंद्र बनेगा।

UP-SCR की DPR में न हो देरी

मुख्यमंत्री ने यूपी-एससीआर (उत्तर प्रदेश-स्टेट कैपिटल रीजन) की डीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया में हो रही देरी पर नाखुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि इस काम को प्राथमिकता के साथ जल्द से जल्द पूरा किया जाए।

सात शहरों में शुरू होंगी नई हाउसिंग परियोजनाएं

सीएम ने बताया कि झांसी, बरेली, सहारनपुर, अलीगढ़, आगरा, कानपुर और मथुरा में जल्द ही नई आवासीय परियोजनाएं शुरू की जाएंगी। साथ ही गाजियाबाद, मेरठ और लखनऊ में जून 2025 से दिसंबर 2025 के बीच आवासीय योजनाओं की शुरुआत होगी।

सीएम ने बैठक के दौरान कहा—

“अब योजनाएं कागज़ों पर नहीं, जमीन पर दिखनी चाहिए। जनता को इसका सीधा लाभ मिले, यही हमारी प्राथमिकता है।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें