
[ प्रतीकात्मक चित्र ]
कोंच, जालौन। कैलिया थाना कैलिया के सलैया बुजुर्ग निवासी बीरेन्द्र सिंह पुत्र राम सेवक कौरव ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि घटना दिनांक 2/3 मई 2025 समय करीब रात्रि 1.24 बजे की है। जब मैं अपनी पत्नी राजेश्वरी नाती युवराज के साथ अपने दरवाजे पर सो रहा था, तभी ग्राम के ही निवासी शिवम पुत्र अरविंद कौरव योगी पुत्र दयाल सिंह अपने साथियों के साथ आये और मेरी पत्नी से बोला कि तुम्हारा लड़का केशव कहां है पत्नी द्वारा काम पूंछने पर उक्त लोग गाली गलौच करने लगे।
तब मेरी पत्नी ने मुझे व मेरे घरवालों को जगाया और हम लोगों ने उक्त लोगों को ललकारा तो उक्त लोग जान से मारने की धमकी देते व हवाई फायरिंग करते हुए मौके से भाग गए बीरेन्द्र की तहरीर पर पुलिस ने मुकद्दमा संख्या 35/25 धारा 352/351(2)/125 बी एन एस में मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।