
- भूमि हड़पने का प्रयास, पीड़िता ने की कार्रवाई की मांग
मल्हीपुर,श्रावस्ती। हरदत्तनगर गिरन्ट थाना क्षेत्र की निवासी शमशुन निशा ने ससुर और पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता का आरोप है कि नेपाल के नागरिक उसके ससुर जुमई खान पुत्र मोहम्म्द ग्राम नारायणपुर, जिला बाके, राष्ट्र नेपाल निवासी होते हुए भी यहां की भूमि का जबरन बैनामा करना चाहते हैं।
शमशुन निशा ने बताया कि उसका विवाह करीब 15 वर्ष पूर्व उस्मान से हुआ था, जिनसे उसके दो बच्चे सलमान (10) और सोनी (7) हैं। छह वर्ष पूर्व उसके पति उस्मान और ससुर जुमई खान नेपाल के अपने गांव नारायणपुर में जाकर रहने लगे। जबकि वह अपने बच्चों के साथ तिवारी गांव में एक फूस के मकान में रह रही थी।
पीड़िता का आरोप है कि करीब छह माह पूर्व उसके ससुर जुमई खान, पति उस्मान और गांव के अन्य राजू, इदरीश आदि लोगों के साथ मिलकर जबरन उसके मकान को ढहा दिया और मारपीट की। इस घटना के बाद उसने हरदत्तनगर गिरन्ट थाने में तहरीर दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पीड़िता ने बताया कि वह लगातार प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाती रही है, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। पीड़िता ने जिला प्रशासन से मामले में हस्तक्षेप कर उसे न्याय दिलाने की मांग की है।