
झांसी। जनपद के मोंठ थाना क्षेत्र में ट्रेन से गिरकर एक 42 बर्षीय यात्री की मौत हो गई। वह केरल से शादी समारोह में सम्मिलित होने लखनऊ जा रहा था। गेट पर बैठकर सफर करते वक्त गिर गया।
जानकारी के अनुसार, जनपद लखनऊ के महागवां बरगदना निवासी रामसागर (42) पुत्र छोटेलाल, केरल में रहकर मजदूरी करता था। लखनऊ में उसके किसी रिश्तेदार की शादी थी। जिसमें सम्मिलित होने केरल से झांसी पहुंचा। यहां से झांसी कानपुर पैसेंजर में लखनऊ के लिए सवार हुआ।
वह ट्रेन के गेट पर बैठकर सफर कर रहा था। लगातार लंबा सफर करने की वजह से उसे नींद की झपकी आ गई। भरोसा ओवरब्रिज (खंभा नं. 1178/46) के पास फिसल कर ट्रेन से नीचे गिरकर घायल हो गया। यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकी।
सूचना मिलते ही आरपीएफ चौकी प्रभारी जेपी यादव और अरविंद राठौर ने उसे मोंठ सीएचसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मोंठ पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया, सूचना परिजनों को दी गई।