बरेली : पुलिस ने वांछित अपराधी को अवैध असलहे और चोरी के सामान के साथ दबोचा

  • आरोपी का आपराधिक इतिहास भी हैं
  • आरोपी पर आर्म्स एक्ट में भी नया मुकदमा पंजीकृत

बरेली। बरेली पुलिस ने महिला अपराधों व गंभीर मामलों में वांछित चल रहे एक शातिर अपराधी को शुक्रवार को प्रेमनगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से अवैध हथियार के साथ-साथ चोरी का सामान भी बरामद हुआ है। पुलिस उसे न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के आदेश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के पर्यवेक्षण में थाना प्रेमनगर पुलिस को यह सफलता मिली। प्रभारी निरीक्षक आशुतोष रघुवंशी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम चौपारा सुमाली, थाना भोजीपुरा निवासी रवि पुत्र हरिराम (20) को एमवी इंटर कॉलेज के पास से गिरफ्तार किया।

अवैध तमंचा और चोरी का माल बरामद

गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से एक 12 बोर का अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक सफेद धातु का सिक्का, दो बीछिया, एक पीली धातु की चैन और एक सफेद धातु का गिलास बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर मुक़दमे में बीएनएस की वृद्धि की गई, साथ ही आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत नया मुकदमा भी पंजीकृत किया गया है।

अपराधों का पुराना इतिहास

गिरफ्तार रवि पर पूर्व में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

इन अधिकारियों ने निभाई अहम भूमिका

गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक आशुतोष रघुवंशी, उपनिरीक्षक मोहम्मद सरताज (चौकी प्रभारी कानूनगोयान), कांस्टेबल अमरीश व कांस्टेबल नितिन शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें