
- थाने से महज एक किलोमीटर मुख्य मार्ग पर बेखौफ लुटेरों ने लूट को दिया अंजाम
तंबौर-सीतापुर। थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े सरेराह सड़क पर बाइक सवार लुटेरों ने एक बाइक को रोककर उस पर सवार महिला के कान के बाले नोंच कर असलहा दिखाते हुए फरार हो गए। हड़कम्प मचाने वाली यह घटना थाने से महज 1 किलोमीटर दूर तंबौर रतनगंज मुख्य मार्ग पर साईं ब्रिक फील्ड के पास बुधवार को घटी।
सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारियों ने भी पहुँचकर मामले की जानकारी ली। घटना के बाद खीरी जिले में पड़ने वाले थाना ईसानगर के ग्राम सैनापुर निवासी मुकेश कुमार ने तंबौर थाने पर तहरीर देकर बताई।
उन्होंने बताया कि वह अपनी बुआ बब्बी देवी को बाइक पर बिठाकर अपने गांव सैनापुर जा रहा था लेकिन तंबौर रतनगंज मुख्य सड़क पर साईं ब्रिक फील्ड के पास सरेराह दो युवक बाईक से आये। उन्होंने मेरी बाईक रोककर असलहा दिखाते हुए बुआ के कानों के बाले छीनकर भाग गए। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मौके की जाँच कर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश की जा रही है। सूचना पाकर जिले से एडिशनल एसपी आलोक कुमार व क्षेत्राधिकारी सुशील यादव ने भी मौका मुआयना कर जल्द खुलासे के लिए निर्देश दिए हैं। दिनदहाड़े सड़क पर सरेराह इस सनसनीखेज वारदात से क्षेत्र के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।