
मल्हीपुर, श्रावस्ती। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भगवानपुर भैसाही के मजरा भैसाही गांव निवासी रुबीना (40) पत्नी बूढ़हू पर जमीन विवाद को लेकर उसकी देवरानी सरातुल बेगम (35) पत्नी बरसाती व भतीजी नाजिया (18) ने हमला बोल दिया।
पीड़िता का आरोप है कि बाल पकड़कर दोनों ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई की, जिससे वह घायल हो गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने यूपी 112 पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पीआरवी टीम ने घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हीपुर में भर्ती कराया, जहां उपचार जारी है। वहीं मल्हीपुर थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है, जांच कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।