झांसी में दर्दनाक हादसा : डीजे पलटने से युवक की मौत, दूसरा गंभीर

[ मृतक की फाइल फोटो ]

झांसी । शनिवार सुबह करीब 7 बजे गुरसरांय थाना क्षेत्र के ग्राम दखनेश्वर के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बारात से लौटते समय एक डीजे वाहन अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है।

जानकारी के अनुसार, झाँसी के गुरसराय थाना क्षेत्र के गोकुल पारा में शुक्रवार रात डीजे बजाने के दौरान गाना बजाने को लेकर बारातियों और डीजे वालों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि बारातियों ने डीजे संचालक अंकित अहिरवार का मोबाइल भी छीन लिया।

शनिवार सुबह जब अंकित और उसके साथी दिलीप अहिरवार डीजे पर सवार होकर लौट रहे थे, तभी रास्ते में उन्हें मोबाइल छीनने वाले बाराती दिखाई दिए। उनका पीछा करने के प्रयास में डीजे का संतुलन बिगड़ गया और वह खाई में जा गिरा।

हादसे में अंकित अहिरवार (28), पुत्र गंगाराम अहिरवार, निवासी गांधी नगर गुरसरांय की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं विनोद उर्फ कल्लू (23), पुत्र धरनीधर, निवासी नई बस्ती गुरसरांय गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज झाँसी रेफर किया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही गुरसराय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मृतक अंकित दो भाइयों में छोटा था और शादीशुदा था। उसकी एक डेड वर्षीय बेटी भी है। अंकित की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। पत्नी और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें