रुद्रपुर डबल मर्डर : जमीन विवाद बना खूनी संघर्ष, पुलिस ने पकड़ा सातवां आरोपी

रुद्रपुर : ज़मीन कब्जाने के विवाद में हुई दोहरी हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। रुद्रपुर की गल्ला मंडी में बाप-बेटे की गोली मारकर हत्या के मामले में एक और आरोपी हरदीप सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को आरोपी के पास से 32 बोर की अवैध पिस्टल भी मिली है। हरदीप सिंह यूपी के रामपुर जिले के ग्राम भोलापुर कदीम का निवासी है और उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

इससे पहले पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। अब हरदीप सिंह की गिरफ्तारी के बाद कुल गिरफ्तार आरोपियों की संख्या 7 हो गई है, जबकि चार आरोपी अब भी फरार हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में लगातार दबिश दे रही है।

हत्या की पृष्ठभूमि

घटना 28 अप्रैल 2025 की रात की है, जब रुद्रपुर की गल्ला मंडी में दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ। मृतक गुरमेज सिंह के बेटे सुरेंद्र सिंह की शिकायत के अनुसार, आरोपी अवधेश सलूजा और दिनेश सलूजा अपने साथियों के साथ दुकान में तोड़फोड़ करने पहुंचे थे। वे JCB मशीन भी साथ लाए थे। जब गुरमेज सिंह अपने बेटों के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपियों को रोकने की कोशिश की, तो विवाद झगड़े में बदल गया और गोलियां चल गईं। गोली लगने से गुरमेज सिंह और उनके बेटे मनप्रीत सिंह की मौत हो गई।

अब तक गिरफ्तार आरोपी

  1. अवधेश कुमार सलूजा
  2. दिनेश कुमार सलूजा
  3. विशाल आनंद
  4. हेमंत सलूजा
  5. हरीश सलूजा
  6. चरनजीत सलूजा
  7. हरदीप सिंह (नई गिरफ्तारी)

हरदीप सिंह को एसओजी और रुद्रपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पकड़ा गया और कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज़ कर दी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप भारत-कनाडा के रिश्तों में जमी बर्फ पघली पठानकोट में अपाचे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग