
पनियरा महराजगंज। विकास खंड पनियरा के ग्राम सभा अडबडहा में अस्थाई गौ सदन का एडीओ पंचायत गुड्डू प्रसाद ने शुक्रवार को निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा जिसमें 53 पशुओं के लिए छाया, पानी, चारा तथा तीन के वी का सोलर,एक एकड़ हरा चारा बोया गया है ,चोकर ,आदि के व्यवस्था की जानकारी ली। गौ सदन के देख रेख करने के लिए दो केयर टेकर लगाएं गए। जिसमें एक दिन में और एक रात में गोशाला में पशुओं के लिए की गई है।एडीओ पंचायत गुड्डू प्रसाद ने बताया की पशुओं के चारे व पानी के लिए की गई विशेष व्यवस्था को देख कर संतोष जनक पाया गया है उन्होंने गौ सदन में किए गए उनके संरक्षण की पूरी जानकारी ली जिसमें पर पशु चिकित्सक डाक्टर राजीव कुमार ने हरा चारा खिलाने के निर्देश दिए।इस दौरान ग्राम प्रधान अनिता देवी ग्राम विकास अधिकारी रंजन कुमार,पशु चिकित्सक राजीव कुमार ,मोनू यादव, योगेन्द्र यादव मोतीलाल यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।