बरेली : अलीगंज में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो अफीम तस्कर गिरफ्तार

बरेली। अलीगंज थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है। चेकिंग के दौरान पकड़े गए आरोपियों के पास से कुल 917 ग्राम अवैध अफीम, दो मोबाइल फोन और नकद 500 रुपये बरामद किए गए। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया।

चेकिंग के दौरान पकड़े गए आरोपी
गुरुवार सुबह करीब 10 बजे अलीगंज पुलिस टीम गैनी रोड पर जोगनी ट्यूबवेल की ओर जाने वाले रास्ते पर संदिग्धों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो युवक संदिग्ध हालात में आते दिखे। रोके जाने पर तलाशी में उनके पास से भारी मात्रा में अफीम बरामद हुई।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान आकाश दीक्षित (20), निवासी ग्राम सिसोना, थाना विशारतगंज, बरेली और सुधांशु सिंह (22), निवासी मोहल्ला हुसैनपुरा, बड़ी विशारत, थाना कोतवाली, जनपद शाहजहांपुर के रूप में हुई।

बरामदगी का ब्यौरा
आकाश दीक्षित के पास से 567 ग्राम अवैध अफीम और एक सैमसंग कंपनी का एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद हुआ।
सुधांशु सिंह के पास से 350 ग्राम अफीम, आईटैल कंपनी का मोबाइल और 500 रुपये नकद बरामद हुए।

सुधांशु पर पहले से दर्ज हैं केस
जांच में सामने आया कि सुधांशु सिंह के खिलाफ शाहजहांपुर में पहले से ही दो मामले दर्ज हैं, जिनमें दोनों ही 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज है। वहीं, आकाश दीक्षित पर फिलहाल यही पहला मामला है।

NDPS एक्ट में दर्ज हुआ मुकदमा
दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना अलीगंज में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/18 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने बताया कि दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम राजित राम, प्रभारी निरीक्षक, थाना अलीगंज,उप निरीक्षक रूपकिशोर उप निरीक्षक मुकेश कुमार,हेड कांस्टेबल कमल सिंह,कांस्टेबल अखिलेश कुमार मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें