
भांवरकोल गाजीपुर। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले की सीमा से होने वाली तस्करी रोकने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरी तरह कमर कस लिया है ।पिछले कुछ दिनों से अधिकारियों द्वारा लगातार छापेमारी का कार्य किया जा रहा था। मुहम्मदाबाद एसडीएम डॉ0 हर्षित तिवारी के नेतृत्व में इस कार्य में लगाई गई टीम ने गुरुवार को देर रात सुल्तानपुर से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के रास्ते ट्रक पर लादकर बिहार जा रहे 30 टन अवैध गेहूं को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से उतारपर राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर फखनपुरा के पास पहुंचते ही राजस्व विभाग एवं विपणन विभाग की संयुक्त टीम के सदस्यों ने पकड़ लिया। ट्रक पर लदे 30 टन अवैध गेहूं से संबंधित ट्रक चालक ने कोई भी कागज नहीं दिखा सका। मौजूद नायब तहसीलदार श्रीभगवान पांडेय ने गेहूं लदा ट्रक को पुलिस को सुपुर्द करने के साथ ही साथ इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही हेतु मंडी समिति के सचिव को भी निर्देशित किया। इस सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी डॉ0 हर्षित तिवारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर तस्करी रोकने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। मौके पर मार्केटिंग इंस्पेक्टर रामगोपाल यादव, संजीव कुमार एवं पुलिस चौकी प्रभारी मच्छटी ओमवीर सिंह पुलिस बल के साथ शामिल रहे।