जातीय जनगणना पर उत्साहित कांग्रेसियों नें निकाला धन्यवाद जुलूस…साथ ही राहगीरों को बांटी मिठाई

अयोध्या। राहुल गांधी द्वारा जातीय जनगणना कराने हेतु केंद्र सरकार को बाध्य करने के लिए जिला तथा महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धन्यवाद जुलूस निकाला तथा राहगीरों को मिठाई बाटकर खुशी व्यक्त की गई।
कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पर इस बात की खुशी इजहार करने के लिए आए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष चेतनारायण सिंह ने कहा यह कदम सामाजिक न्याय और समावेशी विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसकी कांग्रेस पार्टी लंबे समय से मांग करती रही है।
उन्होंने जातीय जनगणना को गरीबों की मुक्ति के लिए एक शक्तिशाली कदम बताया , जो देश के विकास के लिए आवश्यक है। जातिगत जनगणना को सामाजिक न्याय सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है।
महानगर अध्यक्ष सुनील कृष्ण गौतम ने कहा राहुल गांधी ऐसे न्याय योद्धा हैं जिसने देश के दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को हिस्सेदारी और भागीदारी दिलाने की ठानी।उनके हौसले ने चुनिंदा पूंजीपतियों के लिए काम करने वाली सरकार को जातिगत जनगणना करवाने के लिए मजबूर कर दिया। केंद्र सरकार का यह कदम सामाजिक न्याय और समावेशी विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसकी कांग्रेस पार्टी लंबे समय से मांग करती रही है।
महानगर अध्यक्ष सुनील कृष्ण गौतम ने कहा कांग्रेस पार्टी भाजपा से अपेक्षा करती है कि वह इस निर्णय को केवल चुनावी रणनीति तक सीमित न रखे, बल्कि इसे ईमानदारी से लागू करे और इसके परिणामस्वरूप वंचित वर्गों को उनका उचित अधिकार प्रदान करे।
पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा ने कहा जातिगत जनगणना देश में विकास की नई कहानी लिखेगी, ये विकास की एक नई शुरुआत है।
पूर्व प्रदेश सचिव कर्म राज यादव ने कहा कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी जी लगातार जातिगत जनगणना कराने की मांग कर रहे थे। राहुल जी ने लोकसभा में कहा था- हम जातिगत जनगणना करवाकर रहेंगे और इसी सदन के अंदर इसे पास करवाकर रहेंगे। अब केंद्र सरकार ने जातिगत जनगणना कराने का फैसला लिया है, कांग्रेस पार्टी इसका स्वागत करती है।
पूर्व जिला प्रवक्ता शीतला पाठक तथा जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र मणि पांडे ने कहा जातिगत जनगणना से देश की सामाजिक संरचना की वास्तविक स्थिति का पता चलेगा, जिससे वंचित वर्गों के लिए योजनाएं और नीतियाँ अधिक प्रभावी ढंग से बनाई जा सकेंगी। कांग्रेस कार्यसमिति ने पूर्व में सर्वसम्मति से जातिगत जनगणना का समर्थन किया है, और कांग्रेस शासित राज्यों में इस दिशा में पहल भी की गई है।
धन्यवाद जुलूस में प्रमुख रूप से पीसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामेंद्र त्रिपाठी, अनिल तिवारी, सेवादल महानगर अध्यक्ष बसंत मिश्रा, धीरेंद्र सिंह बबलू डीएन वर्मा डॉक्टर विनोद गुप्ता राम अभिलाख पांडे , धर्मेंद्र सिंह फास्टर, अरुण साहू, कवींद्र साहनी, पीसीसी सदस्य राम अवध पासी, ,अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ अध्यक्ष रामसागर रावत, प्रवीण श्रीवास्तव, करण त्रिपाठी, अवधेश तिवारी, जिओ हैदर , हरजीत सिंह सलूजा, मोहम्मद सलीम , लाल मोहम्मद, कुलदीप वर्मा ,प्रदीप तिवारी, राम केवट निषाद ,द्वारिका पांडे ,अशोक राय ,अशोक कनौजिया, राम पासी अखिल रावत ,रामकिशोर , रामानंद शर्मा, कल शर्मा रवींद्र कोरी ,बांकेलाल सेन, राजकुमार सिंह, बीएन तिवारी, सरजू प्रसाद वर्मा आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें