उर्स-ए-ताजुश्शरिया से पहले अखंड भारत गौरव ट्रस्ट की प्रशासन से सख्त मांग : सार्वजनिक स्थलों पर मांस न पकाया जाए

  • कहा—शांति व सौहार्द बिगाड़ती हैं ऐसी घटनाएं

बरेली। उर्स-ए-ताजुश्शरिया के आयोजन से पहले अखंड भारत गौरव ट्रस्ट ने प्रशासन से सार्वजनिक स्थलों पर मांस पकाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की है। ट्रस्ट पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम को ज्ञापन सौंपकर पिछले उर्स-ए-आला हज़रत के दौरान हुए विवाद का हवाला देते हुए आगामी आयोजन में सतर्कता बरतने की अपील की है।

ज्ञापन में बताया गया कि पिछले वर्ष बिहारीपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा रोड पर कुछ लोगों ने खुले में मांस पकाया था। इसी स्थान के पास हनुमान मंदिर होने के कारण हिंदू समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई थीं और माहौल तनावपूर्ण हो गया था। विरोध के चलते कई हिंदू संगठन मौके पर इकट्ठा हो गए थे। स्थिति को देखते हुए तत्कालीन क्षेत्राधिकारी पंकज श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर मीट की देग हटवाई थी तथा भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था भी की गई थी।

ट्रस्ट ने प्रशासन से मांग की है कि आगामी उर्स के दौरान किसी भी तरह की अशांति न फैले, इसके लिए पहले से ही कड़ी निगरानी रखते हुए जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए जाएं। ट्रस्ट का कहना है कि ऐसी घटनाएं न सिर्फ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती हैं, बल्कि शहर की गंगा-जमुनी तहज़ीब को भी खतरे में डालती हैं।

ज्ञापन देने वालों में सुबोध कुमार, पुनीत, संजय कुमार शर्मा, लवलीन रस्तोगी, विकास, राहुल मेहरोत्रा, विक्की, अमित शर्मा, राजीव और अनुप कुमार मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे। ट्रस्ट ने ज्ञापन की एक प्रति वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी प्रेषित की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे