अमरोहा : हसनपुर में ई-रिक्शा चालक की हत्या, बेड पर बंधे मिले हाथ-पैर

हसनपुर, अमरोहा। उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा के हसनपुर में आज एक बुजुर्ग ई-रिक्शा चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या का मामला सामने आने से सनसनी फैल गई। नगर के मोहल्ला हिरन वाला होली चौक में 70 वर्षीय मोहम्मद हनीफ पुत्र अब्दुल वाहिद अपने घर में बेड की डिग्गी में मृत पाए गए। मृतक के सिर से खून बह रहा था और उनके हाथ-पैर बंधे हुए थे, जिससे हत्या की आशंका गहरा गई है।

बता दें कि घर से आ रही दुर्गंध के कारण पड़ोसियों को संदेह हुआ, जिसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मृतक के मकान के सभी कमरों और बाहर से ताला लगा हुआ था, जिससे स्थिति और भी रहस्यमय हो गई।

सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पंत भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मकान के ताले तोड़कर अंदर प्रवेश किया। फिलहाल, फॉरेंसिक टीम मौके पर गहन जांच कर रही है, ताकि हत्या से जुड़े साक्ष्य जुटाए जा सकें। अमरोहा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित कुमार आनंद भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

इस मामले में एसपी अमित कुमार आनंद ने मीडिया को बताया कि प्रथम दृष्ट्या यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। उन्होंने कहा कि तहरीर प्राप्त कर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। पारिवारिक सदस्यों से पूछताछ में पता चला है कि मोहम्मद हनीफ पिछले दो वर्षों से अपनी पत्नी और बच्चों से अलग रह रहे थे। एसपी ने आगे बताया कि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है और विधिक कार्रवाई प्रचलित है। इस घटना ने पूरे इलाके में शोक और दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें