अलीगढ़ : सपा सांसद पर हमले के विरोध में कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई झड़प

अलीगढ़। राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन पर हुए कथित हमले के विरोध में गुरुवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं ने अलीगढ़ कलेक्ट्रेट के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन स्थल पर पुलिस और पीएसी की भारी तैनाती की गई थी। सपा कार्यकर्ताओं ने एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा, जिसमें सांसद की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गई।

ज्ञापन सौंपने के बाद कार्यकर्ता पुतला दहन करने के लिए आगे बढ़े, जिसे पुलिस ने रोकने की कोशिश की। इस पर कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई। स्थिति को संभालने के लिए सीओ अभय पांडेय मौके पर पहुंचे और हालात को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन मौके पर तनाव बना रहा।

पूर्व जिलाध्यक्ष गिरीश यादव ने आरोप लगाया कि सांसद पर हमले सरकार के इशारे पर हो रहे हैं। उन्होंने कहा, “जब एक सांसद तक सुरक्षित नहीं है, तो आम जनता की सुरक्षा की कल्पना नहीं की जा सकती।” सपा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और उग्र होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…