लखनऊ : जातीय जनगणना का निर्णय सामजिक न्याय की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम- मंत्री नरेंद्र कश्यप

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप ने कहा कि देश में जातीय जनगणना कराना मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में पिछड़ों को न्याय मिल रहा है। यह कास्ट सेंसस देश के वंचित, पिछडे़ और उपेक्षित वर्गों को समाज में अपनी एक सही पहचान दिलायेगा। श्री कश्यप भाजपा मुख्यालय पर मीडिया को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि जाति जनगणना का यह निर्णय सामजिक न्याय की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि 140 करोड़ देशवासियों की जीवनधारा को बदलने व उनके सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक, राजनैतिक यह निर्णय कारगर साबित होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जाति जनगणना कराने का यह निर्णय देश व समाज हित में सफल होगा। चूंकि प्रधानमंत्री ‘सबका साथ, सबका विकास’ की विचारधारा पर चलने वाले हैं । उनका प्रत्येक निर्णय देश को विकास के नये शिखर तक ले जाने में कारगर साबित होगा।

उन्होंने कहा कि यह फैसला पिछड़े समाज के लिए विकास की एक नई इबारत लिखेगा। देश में पहली बार ऐसा होने जा रहा है, जिसमें पिछड़े व अति पिछड़ी जातियों की जनगणना होने जा रही है। कांग्रेस अपने 60 वर्षों के शासनकाल में जातीय जनगणना कराने की हिम्मत नहीं जुटा पाई और पिछड़े समाज के लोगों को झूठ का पुलिंदा थमाकर छलावा करती रही। हमारा मानना है कि यह जातीय गणना का निर्णय सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक रूप से पिछडे़ वर्ग के लोगों की गैर बराबरी दूर कर और अधिक सशक्त बनायेगा तथा वंचित और उपेक्षित वर्गों के लोगों के चहुमुखी विकास के लिए नये रास्ते खोलेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें