कासगंज : 15 हजार की रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को दबोचा, जमीन की पैमाइश के लिए मांगे थे 30 हजार

कासगंज। प्रदेश मे योगी राज है अब कोई रिश्वत नहीं ले सकता, मुख्यमंत्री के सख्त रर्वेये के चलते जनता जागरूक हो गयी, इसी के चलते सोरो थाना क्षेत्र के ग्राम सिरावली के किसान से लेखपाल वीरेंद्र सिंह पचलाना सिरावली मे तैनात है उसने कुरा बंदी के नाम पर उनसे 15 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए अलीगद एंटी करप्शनटीम के इंस्पेक्टर देवेन्द्र सिंह ने दबोचा।

विदित हो कि ग्राम सिरावली निवासी रवि रंजन पाठक पुत्र छोटे लाल पाठक ने की शिकायत खेत की नपत के एवज में मागे तीस हजार रुपए। सोरों सरकारी स्वास्थ्य केंद्र के पास ₹15000 की रिश्वत रंगे हाथों एंटी करप्शन टीम ने दबोचा मुकदमा लिखाने के लिए टीम सोरों कोतवाली पहुंची।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें