
हरदोई । समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष शराफत अली द्वारा विरोध प्रदर्शन कर राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन को करणी सेना द्वारा दी गई जान से मारने की धमकी की कड़ी निंदा की गई। कहा कि यह धमकी 27 अप्रैल 2025 को अलीगढ़ में उस समय दी गई जब करणी सेना तत्वों द्वारा सांसद की गाड़ी पर हमला कर रोकने का प्रयास किया जिससे सांसद की जान को गंभीर खतरा है।
सपा ने इसे दलित विरोधी मानसिकता का परिणाम बताते हुए कहा है कि राज्यसभा सांसद को उनकी जाति से निशाना बनाया जा रहा है लेकिन सपा प्रदेश में दलितों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेगी। जिलाध्यक्ष ने जिलाधिकारी माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई कर सांसद को पूर्ण सुरक्षा मिले। पार्टी ने चेतावनी दी है कि यदि इस पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो पार्टी सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगी।
विरोध प्रदर्शन में सपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की भारी उपस्थिति रही, जिनमें जिला सचिव, नगर अध्यक्ष, युवा नेता, छात्र नेता, महिला मोर्चा की सदस्याएं और अन्य कई सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे।