
लखीमपुर खीरी। जिले के थाना मैलानी पुलिस ने गुरुवार को अवैध शराब के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए चार शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 210 लीटर यूरिया मिश्रित कच्ची शराब, 1.8 किलो यूरिया खाद, शराब बनाने के उपकरण और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों में तीन जनपद खीरी के निवासी हैं, जबकि एक आरोपी शाहजहांपुर जिले से है। यह गिरोह लंबे समय से क्षेत्र में जहरीली कच्ची शराब बनाकर बेचने का काम कर रहा था, जिससे स्थानीय लोगों की सेहत और जान को गंभीर खतरा बना हुआ था।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान धर्मेंद्र कुमार पुत्र बाबूराम (उम्र 27 वर्ष, निवासी ककराही), कमल सिंह पुत्र केवल सिंह (उम्र 40 वर्ष, निवासी सुआबोझ कॉलोनी), सोनू पुत्र अशोक कुमार (उम्र 35 वर्ष, निवासी सुआबोझ कॉलोनी), और जमुना प्रसाद पुत्र स्वर्गीय शंकर लाल (उम्र 52 वर्ष, निवासी सरैया नवेदिया, थाना खुटार, जिला शाहजहांपुर) के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया कि ये सभी लोग एक संगठित तरीके से अवैध शराब का निर्माण और वितरण कर रहे थे। बरामद शराब की जांच में पाया गया कि उसमें यूरिया की मिलावट की गई थी, जो अत्यंत हानिकारक और जानलेवा हो सकती है।
पुलिस टीम की इस कार्रवाई में उप निरीक्षक प्रेमचंद और उप निरीक्षक मोहित पुंडीर के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल जुल्फिकार अली, अरुण कुमार, दीपक चंद्रा, शिव ओम, दिनेश कुमार और कांस्टेबल पंकज कुमार शामिल रहे। छापेमारी के दौरान जब पुलिस ने गांव में दबिश दी तो वहां हड़कंप मच गया। स्थानीय लोग यह जानकर हैरान रह गए कि उनके आसपास इस तरह का खतरनाक अवैध कारोबार चल रहा था।
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना मैलानी में आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से इलाके में अवैध शराब के कारोबार को रोकने में बड़ी कामयाबी मिली है और आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।