प्रयागराज : चोरों ने सूने घर को बनाया निशाना, तीन लाख नकदी समेत आभूषण ले उड़े चोर

  • एक सप्ताह के भीतर यह तीसरी बार चोरों ने वारदात को दिया अंजाम
  • पुलिस एक भी चोरी का नहीं कर सकी है खुलासा
  • पुलिस की निष्क्रियता से स्थानीय लोगों में पुलिस के रवैए पर पनप रहा है आक्रोश 

प्रयागराज। जनपद कौंधियारा थाना जारी चौकी के अंतर्गत सेमरी शांति नगर निवासी अखिलेश गुप्ता पुत्र लाल बहादुर गुप्ता के घर में  बीती रात चोरों ने घर के पीछे से नीव की खाली जगह से मकान के घुसकर आलमारी का ताला तोड़कर आलमारी में रखा पचास हजार नगदी समेत लगभग ढाई लाख रुपए का आभूषण पार कर दिया। 

घर के स्वजन बाहर गए हुए थे घर का दरवाजा खोलकर देखे तो आलमारी खुली देख दंग रह गए। चोरी की घटना की सूचना होते ही लोगो की भीड़ जुट गई स्थानीय लोगो ने बताया की जारी बाजार में एक सप्ताह के अंदर तीन जगह चोरियो हुई है।

लेकिन स्थानीय पुलिस खुलासा करने में नाकाम साबित हो रही है। जारी क्षेत्र में चोरों का आतंक बढ़  गया चोर रोज एक नए घटना को अंजाम दे रहे। चोरों के हौसले बुलंद है।सूचना पर पहुंचे जारी चौकी प्रभारी भूपेंद्र प्रताप सिंह चौहान जानकारी लेकर जांच पड़ताल शुरू की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन