बहराइच : सांसद रामजीलाल पर करणी सेना द्वारा जान से मारने की धमकी से सपाइयों में उबाल, सौंपा ज्ञापन

  • पूर्व सीएम अखिलेश यादव की NSG कवर सुरक्षा बहाल करे सरकार: यासर शाह

बहराइच। सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं राजयसभा सांसद रामजी लाल सुमन पर करणी सेना द्वारा लगातार किये जा रहे जानलेवा हमलों के खिलाफ सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट स्थित धरना स्थल पर सपाइयों ने भारी संख्या मे धरना दिया और महामहिम राष्ट्रपति महोदया को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा।

ज्ञापन में प्रदेश के दलितों, पिछड़ों, महिलाओं और अल्पसंख्यक समाज पर हो रहे लगातार अत्याचार व भेदभाव को रोकने तथा राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन को जेड प्लस सुरक्षा देने और उन पर हमला करने वालों पर सरकार से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई।

धरना प्रदर्शन में उपस्थित समाजवादियों को सम्बोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव एडवोकेट ने कहा कि रामजी लाल सुमन पर किया गया कायराना व जानलेवा हमला केवल एक दलित सांसद पर हमला नहीं है, अपितु संविधान पर हमला है और पीडीए की आवाज को सरकार के इशारे पर दबाने का प्रयास है। पूर्व मंत्री यासर शाह ने कहा कि अलीगढ़ पुलिस प्रशासन ने जिस कलम से करणी सेना पर FIR लिखकर कार्यवाही क़ी थी l उस कलम की स्याही सूखने से पहले ही उन्हे वापस जमानत दे दी, जिससे करणी सेना का मनोबल और बढ़ा है।

उन्होंने आगे कहा कि इस सरकार मे जब एक दलित सांसद की जान सुरक्षित नहीं है तो फिर आम नागरिक के जान की सुरक्षा की उम्मीद करना बेईमानी है। मेरी सरकार से मांग है कि चाहे वह सांसद हो या आम नागरिक हो सबकी जान – माल की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है और रामजी लाल सुमन पर लगातार किये जा रहे हमले के पीछे जिन-जिन का हाथ है जो भी दोषी है उन पर जल्द से जल्द सख्त कार्यवाही की जाये।

इस प्रदर्शन मे विधायक कैसरगंज आनंद यादव, पूर्व विधायक शब्बीर बाल्मीकि, रमेश गौतम, जिला उपाध्य्क्ष देवेश चंद मिश्रा, उत्तम सिंह, मो० वसीम, रामजी यादव, जिलाध्यक्ष बाबा साहब वाहिनी पेशकार राव, जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ संत कुमार पासी, जिला पंचायत सदस्य सुन्दर लाल बाजपेयी, डा० आशिक अली, मंजू चौधरी, अनवर खान वारसी, मुन्ना रायनी, अयोध्या सोनी, मनु देवी, विजय सैन, कृपाराम यादव सहित तमाम पार्टीजन उपस्थित रहें।

पूर्व मंत्री यासर शाह ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अखिलेश यादव की NSG कवर सुरक्षा तुरंत बहाल की जाये भविष्य मे यदि उनकी सुरक्षा मे किसी भी प्रकार की चूक हुई तो हम समाजवादी लोग चुप नहीं बैठने वाले।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें