बरेली : अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर श्रमिकों का हुआ सम्मान, सशक्तिकरण पर हुई चर्चा

बरेली । अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर बुधवार को श्रम विभाग की ओर से आई एम ए हॉल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएम अविनाश सिंह रहे। इस कार्यक्रम में श्रमिकों के अधिकारों, उनके कल्याण हेतु संचालित योजनाओं तथा सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण पर विस्तृत चर्चा की गई।

अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर डीएम अविनाश सिंह नें दीप प्रज्वलित कर संगोष्टी का आयोजन किया। जिलाधिकारी ने हितलाभ स्वीकृति प्रमाण पत्र, अटल आवासीय प्रमाण पत्र, इसके अलावा मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण किये।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले श्रमिकों को सम्मानित भी किया गया। अधिकारियों ने कहा कि श्रमिक देश की प्रगति की रीढ़ हैं और सरकार उनके हितों की रक्षा के लिए कृतसंकल्प है।

इस मौके पर वरिष्ठ अधिकारीगण, श्रमिक संगठन प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में श्रमिक मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत