
- किसान की चीखो-पुकार सुन दौड़े साथी
- घायल किसान को अस्पताल में कराया गया भर्ती
लहरपुर-सीतापुर। कोतवाली इलाके लहरपुर के अंतर्गत ग्राम निबौरी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गन्ने के खेत में पानी लगाने गए किसान पर बाघ ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसके बाद पास में ही खेत में काम कर रहे लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाघ से किसान को छुड़ाकर मोटरसाइकिल से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों द्वारा किसान का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
क्षेत्र के ग्राम निबौरी निवासी किसान रामशरण वर्मा पुत्र श्रीकृष्ण उम्र 52 अपने कुछ साथियों के साथ गुरुवार की सुबह 8.30 बजे गन्ने के खेत में पानी लगाने के लिए गया था जिसके बाद गन्ने के खेत में छिपे बैठे बाघ ने किसान रामशरण पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसके चलते उसके पीठ व हाथ में चोटे आई हैं। चीख पुकार सुनकर पास के हीं खेत में काम कर रहे लोगों ने रामशरण को बाघ की जकड़ से छुड़ाकर मोटरसाइकिल की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया जहां उसका प्राथमिक इलाज कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पूर्व में घायल कर चुका है एक किसान को –

ज्ञातव्य हो कि बीते चार दिन पूर्व पास के ही गांव रावल अदेशर में गेहूं काटने गए किसान प्रकाश पुत्र शिवदयाल उम्र 45 वर्ष पर भी एक बाघ द्वारा हमला कर घायल कर दिया गया था जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य लहरपुर में भर्ती कराया गया था जहां से डॉक्टर ने गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया था। इसके बाद वन विभाग की टीम द्वारा पीड़ित किसान प्रकाश के घर पहुंच कर उसका हाल-चाल जानते हुए 10,000 की आर्थिक सहायता भी की गई थी।
खूंखार हो चुका है बाघ –
यह भी बता दे की आतंक का पर्याय बने इस बाघ ने पूर्व में भी कई मवेशियों को अपना निवाला बनाया है इसके बाद खूंखार हो चुके बाघ ने अब इंसानों पर भी हमला करना शुरू कर दिया है। एक के बाद एक ताबड़तोड़ यह दूसरी घटना प्रकाश में आई है। वहीं वन विभाग ने बाग को पकड़ने के लिए पिंजरे व सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे वन विभाग द्वारा कांबिंग की जा रही थी।
इसके साथ ही वन विभाग की टीम द्वारा ड्रोन कैमरे की मदद से बाग की तलाश की जा रही थी लेकिन अब तक एक माह बीतने के बाद भी वन विभाग के हाथ खाली है। बाघ को पकड़ने में वन विभाग की टीम को सफलता नहीं हासिल हो सकी है।