विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

बिल्हौर। शिवराजपुर थाना दुर्गापुर गांव मे एक विवाहिता की मौत होने पर पर मायके पक्ष द्वारा हत्या की सूचना स्थानीय थाने को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाँच पड़ताल उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के मायके पक्ष के परिजन महाराजपुर थाना अंतर्गत तिलशहरी गांव निवासी राम विलास में थाने में दी गई तहरीर में बताया कि मेरी पुत्री रेनू (22) वर्ष का विवाह 3 मई 2023 को दुर्गापुर गांव निवासी नितिन पाल के साथ हुआ था मृतका के परिजनों ने ससुरालयों पर मार डालने का आरोप लगाया है। वहीं नितिन पाल ने बताया कि मेरी पत्नी की तबीयत काफी दिनों से खराब चल रही थी उसका इलाज बराबर चल रहा था तबीयत खराब होने पर गुरुवार को उसे अस्पताल में भर्ती कराया था जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया बीमारी के चलते उसकी मृत्यु हुई है मृतका रेनू पाल का एक 7 महीने का पुत्र भी है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे