लखनऊ : युवक के घर मिला छात्रा का शव…दुष्कर्म के बाद जताई हत्या की आशंका

लखनऊ : महानगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक छात्रा का शव उसके पुरुष दोस्त के घर संदिग्ध परिस्थिति में मिला है । आरोप है कि युवक ने दुष्कर्म कर उसकी हत्या की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।

वजीर हसन रोड निवासी छात्रा बीकॉम करने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। बुधवार को वह कोचिंग के लिए निकली और घर नहीं लौटी। काफी तलाश की गई, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। गुरुवार को छात्रा का शव बिकमपुर निवासी पवन बरनवाल के घर पर मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच की। छात्रा की बहन का आरोप है कि उसका प्रेमी पवन उसे जबरन अपने घर ले गया। उसने उसके साथ दुष्कर्म किया और बाद में उसकी हत्या कर दी। इस संबंध में थाना प्रभारी का कहना है कि छात्रा का शव मिला है। परिजनों ने युवक पर दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच कर साक्ष्य जुटाए हैं। दुष्कर्म की बात अभी तक सामने नहीं आई है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे