पीलीभीत : राज्य मंत्री ने जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों की सुनी समस्याएं व अधिकारियों को समयबद्ध समाधान के दिए निर्देश

  • जनपद में जितिन प्रसाद का जनसंवाद, साथ ही 15-3-7-5 का प्लान

गजरौला,पीलीभीत। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने आज बेबी सिंह कॉलोनी में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों की लंबित समस्याएँ सुनीं और अधिकारियों को समयबद्ध समाधान के निर्देश दिए।

समय-सीमा में समाधान के निर्देश

  • 15 दिन : सामुदायिक भवन के लिए प्रस्ताव तैयार करें
  • 3 दिन : बिजली लाइनों की तकनीकी समीक्षा पूरी करें
  • 7 दिन : सड़क मरम्मत व ड्रेनेज सुधार कार्य करें
  • 5 दिन : मेला मैदान सर्वे रिपोर्ट सौंपें

सामुदायिक भवन की मांग

ग्राम प्रधान जसोदा देवी ने बताया कि गजरौला कला में समारोह, चौपाल और आपदा प्रबंधन के लिए कोई सामुदायिक भवन नहीं है।

“गांव के किसी भी महत्वपूर्ण आयोजन के लिए सुलभ स्थान नहीं मिल पाता,” उन्होंने कहा।
मंत्री प्रसाद ने विकासखण्ड परियोजना अधिकारी को स्थल सत्यापन करके 15 दिनों में भवन निर्माण प्रस्ताव सौंपने का आदेश दिया।

सड़क एवं जल निकासी की समस्या

ब्लॉक प्रमुख सभ्यता देवी वर्मा ने जर्जर सड़कों और बरसात में जलजमाव की बात उठाई :

“राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा ऊँचा बनाया गया नाला कॉलोनी में पानी जमा करने का प्रमुख कारण है।”

मंत्री ने जिला पंचायत को सात दिनों के भीतर सड़क मरम्मत व ड्रेनेज सुधार योजना पेश करने का निर्देश दिया।

बिजली लाइनों की सुरक्षा

ग्रामीणों ने बीच से गुजर रही उच्च-तनाव बिजली लाइनों को खतरा बताते हुए अंडरग्राउंड विकल्प की मांग की। मंत्री ने बिजली वितरण निगम के क्षेत्रीय अभियंता को तीन दिनों में तकनीकी निरीक्षण कर भूमिगत या सुरक्षित तारबंदी विकल्पों की रिपोर्ट देने का आदेश दिया।

मेला मैदान सर्वेक्षण

दुर्गा देवी पूजा मेला समिति के अध्यक्ष रामेश्वर दयाल ने मेला आयोजन के लिए उपयुक्त स्थल उपलब्ध कराने की मांग रखी। मंत्री ने एसडीएम सदर पीलीभीत को पाँच दिनों में संभावित स्थलों का सर्वेक्षण कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया।

मंत्री का आश्वासन

“सरकार ग्रामीणों की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। सभी अधिकारियों को फील्ड निरीक्षण कर समयबद्ध प्रस्ताव प्रस्तुत करने का निर्देश दे दिया गया है,”

— जितिन प्रसाद, केंद्रीय राज्य मंत्री

प्रमुख उपस्थितियाँ

विधायक स्वामी प्रवक्तानंद, पूर्व विधायक किशनलाल राजपूत, जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, जिला महामंत्री महादेव गायन, ग्राम प्रधान सहराई मनिंदर सिंह, प्रधान पति मुस्तकिल नेमचंद वर्मा, महेन्द्र पाल शर्मा, पूर्व प्रधान मनोज कुमार राय, ब्लॉक प्रमुख सभ्यता देवी वर्मा, सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।

पृष्ठभूमि

पिछले तीन वर्षों में 33 दुर्घटनाओं ने बिजली लाइनों की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं। साथ ही खराब सड़क तथा जलनिकासी व्यवस्था से मानसून में ग्रामीणों को भारी कठिनाइयाँ झेलनी पड़ती हैं।

आगे की राह

ग्रामवासी अब तय समय-सीमाओं में ठोस कार्रवाई की प्रतीक्षा कर रहे हैं। निर्धारित निर्देशों का पालन होने पर क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं में सुधार की उम्मीद जग रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे