नैनीताल : गायब छात्र का 150 मीटर गहरी खाई में मिला शव


नैनीताल : परीक्षा में उत्तीर्ण होने के दिन एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गयी। उसका शव नगर से लगभग 25 किलोमीटर दूर लगभग 150 मीटर गहरी खाई में मिला।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के सेंट जोसफ कॉलेज के 11वीं कक्षा के 16 वर्षीय छात्र रोहन बोहरा पुत्र गोविंद सिंह वोहरा बुधवार सुबह घर से विद्यालय जाने के लिये निकला था, लेकिन शाम को घर वापस नहीं लौटा। इस बीच बुधवार को ही दिन में उसका आईसीएसई बोर्ड परीक्षा का परिणाम आया, जिसमें वह उत्तीर्ण भी हुआ था। शाम को उसके घर न लौटने पर परिजनों से उसकी तलाश शुरू की तो उसकी लोकेशन नगर से लगभग 20-25 किमी दूर पंगोट-घुघूखान क्षेत्र में पायी गयी। वहीं विद्यालय से पता चला कि वह विद्यालय पहुंचा ही नहीं था। ऐसे में उसके परिजन एवं स्थानीय लोग उसे देर रात्रि तक पंगोट-घुघूखान क्षेत्र में ढूंढते रहे, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।

नगर कोतवाल हेम चंद्र पंत ने बताया कि इधर गुरुवार सुबह उसका शव इसी क्षेत्र में विनायक नाम के स्थान के पास लगभग 150 मीटर गहरी खाई में मिला। उसके साथ एक किराये की टैक्सी बाइक भी दुर्घटनाग्रस्त मिली। पुलिस एवं एसडीआरएफ के जवानों ने खाई में उतरकर शव को सड़क तक निकाला और मुख्यालय लाकर पोस्टमॉर्टम के उपरांत शव परिजनों को सोंप दिया। नगर कोतवाल ने कहा कि छात्र खाई में कैसे गिरा, इसकी जांच की जा रही है। सेंट जोसफ कॉलेज के प्रतिनिधि धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि रोहन परीक्षा में ठीक-ठाक नंबरों से उत्तीर्ण हुआ था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें