
- इस घटना में किशोर भी झुलसा
रेवतीपुर, गाजीपुर। सुहवल थाना क्षेत्र के ईजरी गांव में गुरूवार को मकान के पीलर की ढलाई के दौरान सरिया सीधा करते समय हाईटेंशन विद्युत करंट की जद में आने से राजमिस्त्री कालूपुर निवासी इंदल राम (35) की मौत हो गई, जबकि गृहस्वामी का बेटा ईजरी निवासी जितेंद्र उर्फ जुगनू यादव(15) झुलस गया।इस घटना के चलते परिजनों में कोहराम मच गया।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। झुलसे किशोर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया।
प्रभारी निरीक्षक राजू दिवाकर ने बताया कि ईजरी गांव में घटना हुई है। शव को कब्जे में ले लिया गया है। आगे की जा रही है,बताया कि झुलसे किशोर का इलाज अस्पताल में चल रहा है।