झांसी : कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, भतीजी की शादी का निमंत्रण देकर लौटते वक्त हुआ हादसा

झांसी। जनपद झांसी के समथर थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मोंठ-समथर मार्ग पर ग्राम छोटा बेलवा के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जनपद जालौन के कैलिया थाना अंतर्गत ग्राम चटसारी निवासी 45 वर्षीय रामशरण पुत्र सरमन रायकवार अपने मौसेरे भाई बुद्ध सिंह रामनारायण निवासी ग्राम सामी जालौन के साथ बाइक से ग्राम डुमरिया कुढ़ार जा रहे थे। दोनों समथर में किसी रिश्तेदार के यहां से बेटी की शादी के निमंत्रण पत्र देने के बाद लौट रहे थे।

जैसे ही वे ग्राम छोटा बेलवा के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलते ही भाजपा नेता सुरजीत राजपूत मौके पर पहुंचे और निजी वाहन से घायलों को मोंठ सीएचसी ट्रामा सेंटर पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने रामशरण को मृत घोषित कर दिया। वहीं बुद्ध सिंह की हालत गंभीर देखते हुए उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि घायल बुद्ध सिंह की पुत्री कुमकुम की शादी आगामी 10 मई को होने वाली है। निमंत्रण पत्र बांटने के सिलसिले में ही वे समथर गए थे। इस दुखद घटना से परिवार में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे