बरेली : जेसीबी की टक्कर से युवती की मौत, चाचा घायल, दरोगा पर जेसीबी मालिक को बचाने का आरोप

  • पुलिस उसकी मित्र है खनन माफिया है हम तो गरीब आदमी है

बरेली। सीबीगंज थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार जेसीबी ने बाइक सवार चाचा-भतीजी को टक्कर मार दी। हादसे में (18 ) वर्षीय युवती की मौत हो गई, जबकि उसके चाचा घायल हो गए। मृतका के परिजनों ने स्थानीय दरोगा पर जेसीबी मालिक को बचाने और रिपोर्ट दर्ज न करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।

गांव पुन्नापुर निवासी डॉक्टर अरविंद पाठक की बेटी शिवानी पाठक 22 अप्रैल को अपने चाचा अनुभव पाठक के साथ भोजीपुरा थाना क्षेत्र के बिलवा गांव स्थित पिता के क्लीनिक गई थीं। शाम को लौटते समय हाईवे से गांव की ओर मुड़ते वक्त तेज रफ्तार जेसीबी ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में शिवानी गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि बाइक चला रहे अनुभव पाठक भी चोटिल हो गए। परिजन दोनों को तुरंत पास के निजी अस्पताल ले गए। हालत बिगड़ने पर शिवानी को दिल्ली ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

परिजनों का आरोप है कि घटना की सूचना देने के बावजूद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। उनका कहना है कि सीबीगंज थाने में तैनात दरोगा संजय कुमार के जेसीबी मालिक ललित कुमार से अच्छे संबंध हैं, इसी कारण वह आरोपी को बचाने में लगे हैं।

शिवानी के पिता का आरोप :

“दारोगा संजय कुमार केस दर्ज करने के बजाय हमें ही धमका रहे हैं। कह रहे हैं जेसीबी हटाकर दूसरी गाड़ी दिखा दो,सजय कुमार नें कहा पुलिस उसकी मित्र हैं खनन माफ़िया हैं हम तो ग़रीब आदमी उसकी टक्कर हम कहा से लेंगे उसके चार -पांच डंपर इतने ही जेसीबी हैं। पुलिस हमारी कहा सुन रही हैं।

सीबीगंज इंस्पेक्टर के मुताबिक जेसीबी से हुई युवती की मौत के बाद मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया आगे की कार्रवाई प्रचलित है।फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे