हरदोई : पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत व अन्य घायल

हरदोई। सण्डीला कोतवाली क्षेत्र के फरेंदा रानीखेड़ा मार्ग कर पिकप ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई वहीं पीछे बैठा साथी घायल हो गया। आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया, घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद घायल युवक को सीएचसी सण्डीला भेजा है।

जानकारी के मुताबिक संडीला कोतवाली क्षेत्र मल्हेरा से फरेंदा मार्ग पर अपनी सुसराल से मल्हेरा जा रहे तभी टीकर मोड़ पर मल्हेरा तरफ आ रहे तेज रफ्तार पिकअप चालक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार चालक उछलकर पिकअप के पहिए के नीचे आ गया जिससे रामखेलावन पुत्र शिवप्रसाद उम्र 25 वर्ष निवासी मानपुर थाना बेनीगंज की मौके पर मौत हो गई।

पीछे बैठा उसका साला शिवम पुत्र छोटेलाल निवासी सेखवापुर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी सण्डीला भेजा है। घटना की जानकारी पर पहुंचे आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर मृतक का शव रखकर जाम लगा दिया। संडीला कोतवाली प्रभारी विजय कुमार परिजनों से कार्यवाही करने की बात कर खुलवाया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे