आईपीएल 2025 : चहल की फिरकी का कहर, एक ओवर में चार विकेट लेकर रचा इतिहास, आईपीएल में बनाया बड़ा रिकॉर्ड

आईपीएल 2025 के एक अहम मुकाबले में पंजाब किंग्स के अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींचा। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्होंने एक ही ओवर में चार विकेट झटकते हुए हैट्रिक पूरी की और इतिहास रच दिया। इसके साथ ही वह आईपीएल में दो बार हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने युवराज सिंह की बराबरी कर ली है।

चहल ने अपनी रणनीति का किया खुलासा

मैच के बाद पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर से बातचीत में चहल ने बताया कि उन्होंने स्थिति के मुताबिक गेंदबाजी की लाइन में बदलाव किया और अपने हुनर पर पूरा भरोसा रखा। उन्होंने कहा,

“मुझे पता था कि धोनी भाई और दुबे जैसे बल्लेबाज सामने हैं, लेकिन मैं डरा नहीं। मैंने सोचा कि विकेट मिल सकते हैं। इसलिए मैं बस अपनी लाइन-लेंथ बदलता रहा और आक्रमण करता रहा।”

चेन्नई के खिलाफ 19वें ओवर में चहल का तूफान

34 वर्षीय चहल ने पारी के 19वें ओवर में कमाल किया, जिसमें उन्होंने:

  • दूसरी गेंद पर एम.एस. धोनी को आउट किया,
  • फिर दीपक हुड्डा, अंशुल कंबोज और नूर अहमद को लगातार गेंदों पर आउट कर हैट्रिक पूरी की।

इस प्रदर्शन से वह पंजाब किंग्स के लिए हैट्रिक लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए। उनसे पहले यह उपलब्धि सैम करन, अमित मिश्रा, और युवराज सिंह ने हासिल की थी।

आईपीएल में सबसे ज्यादा चार विकेट हॉल

इस मैच में चहल ने तीन ओवर में चार विकेट चटकाए और एक बार फिर दिखाया कि वह टी20 के माहिर खिलाड़ी हैं। अब चहल आईपीएल में सबसे ज्यादा बार चार विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन चुके हैं:

खिलाड़ीचार विकेट हॉल
युजवेंद्र चहल9
सुनील नरेन8
लसिथ मलिंगा7
कगिसो रबाडा6

चहल इससे पहले 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी एक ओवर में चार विकेट ले चुके हैं। अब उन्होंने अमित मिश्रा और आंद्रे रसेल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है, जो एक ओवर में चार विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे