बरेली : जिलाधिकारी ने किया 300 बेड अस्पताल का औचक निरीक्षण, मरीजों से जाना इलाज का हाल

  • साफ-सफाई व चिकित्सा व्यवस्थाओं में सुधार के दिए निर्देश

बरेली। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने गुरुवार को 300-बेड जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने इमरजेंसी, ओपीडी और विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर मरीजों से सीधा संवाद किया और उन्हें मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान डीएम अवनीश सिंह ने चिकित्सालय की साफ-सफाई, मरीजों को मिलने वाली सुविधाएं, डॉक्टरों की उपलब्धता, दवाओं की व्यवस्था और उपकरणों की कार्यक्षमता का बारीकी से जायजा लिया। मरीजों से बातचीत में कुछ ने सुविधाओं की सराहना की, तो कुछ ने व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता जताई।

जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अस्पताल की साफ-सफाई, चिकित्सकीय सेवाएं और संसाधनों की उपलब्धता में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। उन्होंने यह भी कहा कि मरीजों को समय पर उपचार और बेहतर सुविधा देना प्राथमिकता होनी चाहिए।

निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए कि सभी व्यवस्थाओं को समय-समय पर परखा जाए और मरीजों की हर शिकायत का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए।

प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप, स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और आमजन को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह निरीक्षण किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे