
लखनऊ। आज उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ लखनऊ में प्रोफेसर सुरेश चंद्र गुप्ता से मिलने के लिए आ रहे हैं। वह 24 सीढ़ियां चढ़कर अपने सचिव के परिवार से मिलने का अपना वादा पूरा करेंगे। उपराष्ट्रपति आज शाम 4:30 बजे प्रोफेसर गुप्ता के घर जाएंगे, जो निशातगंज की बाल्दा कॉलोनी में स्थित है (मकान नंबर A-1/5)। प्रोफेसर गुप्ता की पत्नी श्याम जानकी और परिवार के अन्य सदस्य उनके आगमन पर बेहद खुश हैं।
प्रोफेसर सुरेश चंद्र गुप्ता केजीएमयू से मानसिक चिकित्सा विभाग से सेवानिवृत्त हैं। उनकी मुलाकात उपराष्ट्रपति से पहली बार नहीं हो रही है। दरअसल, उनके बड़े बेटे सुनील कुमार गुप्ता 1985 बैच के बंगाल कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। जब उपराष्ट्रपति 2019 से 2022 तक पश्चिम बंगाल के राज्यपाल थे, तब वे सुनील गुप्ता से संपर्क में आए थे। सुनील कुमार गुप्ता की ईमानदारी और समर्पण से प्रभावित होकर उपराष्ट्रपति ने उन्हें अपना सचिव बना लिया। इस दौरान, जब प्रोफेसर गुप्ता बीमार पड़े और उनका इलाज दिल्ली में चल रहा था, तब भी उपराष्ट्रपति कई बार उनसे मिलने अस्पताल गए थे। वहीं, उपराष्ट्रपति ने वादा किया था कि यदि कभी लखनऊ आना हुआ, तो वह प्रोफेसर गुप्ता से उनके घर पर मिलेंगे।
आज उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की पुस्तक विमोचन समारोह के अवसर पर लखनऊ में हैं, और इस मौके पर वह प्रोफेसर सुरेश चंद्र गुप्ता से मिलने के लिए उनके घर जाएंगे। उनके आगमन को लेकर नगर निगम की टीमों ने गालियों और नालियों की सफाई का काम शुरू कर दिया था। प्रोफेसर गुप्ता के घर के बाहर उपराष्ट्रपति के आगमन की रिहर्सल के दौरान यह साफ हो गया था कि कोई महत्वपूर्ण व्यक्ति आने वाला है।
इस मुलाकात को लेकर प्रोफेसर सुरेश गुप्ता की पत्नी श्याम जानकी ने कहा कि उपराष्ट्रपति को बताया गया था कि घर में 24 संकरी सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं, तो बेहतर होगा कि मुलाकात नीचे बेटी के कमरे में की जाए। लेकिन उपराष्ट्रपति ने इस पर कहा कि वह अपनी मुलाकात उनके पिता से ही करेंगे, और 24 सीढ़ियां चढ़कर ही मिलेंगे।