
लखनऊ । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर प्रदेशभर के जिलों में राम जी लाल सुमन पर हुए हमले के विरोध में प्रदर्शन जारी हैं। सपा कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय से विशाल रैली निकालकर डीएम कार्यालय पहुंचकर विरोध दर्ज किया।
कैसरबाग स्थित जिला मुख्यालय पर भी प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी नगर और जिला मुख्यालयों पर सपा कार्यकर्ता भाग लेंगे। इन प्रदर्शनियों के दौरान, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भी सौंपेंगे, जिसमें हमले की कड़ी निंदा और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी।
जिला अध्यक्ष जय सिंह जयंत ने कहा, “हम सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने और राम जी लाल सुमन को सुरक्षा देने की मांग करते हैं।”
यह विरोध प्रदर्शन समाजवादी पार्टी की प्रमुख राजनीतिक गतिविधियों में से एक है, जो प्रदेश में शांति और सुरक्षा की मांग कर रहा है।