पंजाब-हरियाणा पानी विवाद : नंगल डैम पर प्रदर्शन, हरजोत सिंह बैंस ने कहा- CM मान का फैसला सही

पंजाब-हरियाणा विवाद (Punjab-Haryana Dispute) में भाखड़ा डैम से हरियाणा को 8500 क्यूसेक अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के आदेश के बाद दोनों राज्यों के बीच तीखी तनातनी देखने को मिल रही है। इस मुद्दे को लेकर पंजाब सरकार ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है और जल अधिकारों की रक्षा के लिए सख्त कदम उठाए हैं।

कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने खुद नंगल डैम पर पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे वर्कर्स के साथ धरना दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान का निर्णय पूरी तरह से पंजाब के हित में है और हरियाणा को अतिरिक्त पानी नहीं भेजा जाएगा। बैंस ने स्पष्ट किया कि पंजाब पहले ही पानी की भारी कमी का सामना कर रहा है, इसलिए अपने हिस्से का पानी ही सुरक्षित रखा जाएगा।

उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान स्वयं नंगल पहुंच रहे हैं और इस मामले की गंभीरता को देखते हुए बीबीएमबी के अधिकारियों पर नजर रखी जा रही है। विभागों को आदेश दिए गए हैं कि मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही, बैंस ने यह भी जताया कि नंगल क्षेत्र के अनेक गांव आज भी पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे