बुलंदशहर : किराना व्यापारी को गोली मारने के मामले में व्यापारियों में भारी आक्रोश, व्यापार मंडल ने की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग

  • इटवा व्यापार मंडल ने पीड़ित परिजनों के साथ कोतवाल से की मुलाकात

बुलंदशहर, सिकंदराबाद। कोतवाली क्षेत्र में दुकान पर बैठे किराना व्यापारी सुरेश चंद को गोली मारने के मामले में इटवा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कोतवाल से मुलाकात की। इस मुलाकात में व्यापार मंडल ने घटना की जल्द खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।

बुधवार की शाम लगभग 6 बजे बाइक और स्कूटी सवार बदमाशों ने जेवर तिराहे स्थित किराना व्यापारी सुरेश चंद को गोली मार दी थी, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उन्हें हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया था।

व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष रविंद्र शर्मा पीड़ित परिजनों और व्यापारियों के साथ कोतवाल अनिल कुमार शाही से मिले और हमलावरों को जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई की मांग की। कोतवाली प्रभारी ने जल्द आरोपियों को चिन्हित कर खुलासे का आश्वासन दिया है।

व्यापारियों ने दुकान से डीवीआर और सीसीटीवी फुटेज की मांग की, जिससे वारदात को देखा जा सके। कोतवाली प्रभारी ने कल डीवीआर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। इसके अलावा, व्यापारियों ने जेवर तिराहे पर पुलिस पिकेट एवं सुरक्षा की मांग की, जिस पर कोतवाली प्रभारी ने तुरंत पुलिस पिकेट लगवाने का आश्वासन दिया।

मुलाकात की मुख्य बातें :

  • मांग: घटना की जल्द खुलासा, आरोपियों की गिरफ्तारी, जेवर तिराहे पर पुलिस पिकेट एवं सुरक्षा
  • आश्वासन: कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार शाही ने जल्द आरोपियों को चिन्हित कर खुलासे और पुलिस पिकेट लगवाने का आश्वासन दिया है।

व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कहा कि वे जल्द कार्रवाई की मांग करते हैं और पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर काम करने को तैयार हैं। इस दौरान व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष रविंद्र शर्मा, पीड़ित व्यापारी के परिजनों समेत दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे