जिसे कहा ‘चाचा’ उसी पर आया दिल! शादी न होने पर ताउम्र अकेली रही बॉलीवुड़ की ये हीरोइन

बॉलीवुड की ‘हिट गर्ल’ कही जाने वाली आशा पारेख आज भले ही 82 साल की हो चुकी हैं, लेकिन उनकी खूबसूरती और करिश्माई अदाकारी आज भी लाखों दिलों पर राज करती है। उन्होंने राजेश खन्ना, धर्मेंद्र, शम्मी कपूर, और शशि कपूर जैसे दिग्गज सितारों के साथ कई हिट फिल्में दीं। लेकिन जितनी कामयाब उनकी प्रोफेशनल लाइफ रही, उतने ही सवाल उनकी पर्सनल लाइफ पर उठते रहे — खासकर, उनकी अधूरी प्रेम कहानी और शादी न करने के फैसले को लेकर।

शादी की अफवाह और ‘चाचा’ वाला रिश्ता

एक दौर में आशा पारेख और शम्मी कपूर की शादी की अफवाहें जोर पकड़ने लगी थीं। खुद एक्ट्रेस ने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि यह अफवाह महाबलेश्वर में एक शूटिंग के दौरान ओम प्रकाश द्वारा फैलायी गई थी, जब उन्होंने मजाक में कह दिया कि “आशा और शम्मी की शादी हो गई है।” आशा इस मजाक से बेहद आहत हुई थीं, क्योंकि वह शम्मी को ‘चाचा’ कहती थीं, और उनके साथ गोद लिए जाने की चर्चा तक हो चुकी थी।

नासिर हुसैन: वो मोहब्बत जो अधूरी रह गई

आशा पारेख की ज़िंदगी में असल मोहब्बत की बात करें, तो वह निर्देशक नासिर हुसैन के नाम से जुड़ती है। आशा उनसे बेहद प्यार करती थीं, लेकिन वह कभी उनके साथ शादी नहीं करना चाहती थीं, क्योंकि नासिर पहले से शादीशुदा थे। उन्होंने कहा, “मैं किसी का घर नहीं तोड़ना चाहती थी।” यही कारण था कि उन्होंने अकेले रहने का निर्णय लिया और आज भी इसे अपने सबसे सही फैसलों में गिनती हैं।

‘अकेलापन बेहतर था’

एक्ट्रेस ने कहा, “शायद अकेले रहना मेरे द्वारा लिए गए सबसे अच्छे फैसलों में से एक था।” उन्होंने नासिर हुसैन के बच्चों के प्रति भी संवेदनशीलता दिखाई और उनके जीवन में कोई ‘झटका’ न पहुंचे, यह सोचकर वह पीछे हट गईं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे